बांग्लादेश ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा नियमों को और सख्त कर दिया है। राजनयिक सूत्रों के हवाले से ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने मुंबई, कोलकाता और चेन्नई स्थित अपने उप उच्चायोगों में भारतीय नागरिकों के लिए अधिकांश वीजा श्रेणियों को निलंबित कर दिया है।
नई व्यवस्था के तहत अब केवल व्यापार (बिजनेस) और रोजगार (वर्क) वीजा ही जारी किए जा रहे हैं। अन्य सभी श्रेणियों के वीजा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह फैसला सुरक्षा चिंताओं और भारत-बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनयिक तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।यह कदम 22 दिसंबर को लगाए गए पहले चरण के प्रतिबंधों के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है।
इससे पहले बांग्लादेश ने नई दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग, त्रिपुरा के अगरतला में असिस्टेंट हाई कमीशन और सिलीगुड़ी स्थित वीजा सेंटर में वीजा जारी करने और कांसुलर सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था।हालांकि, इस फैसले पर अब तक बांग्लादेश सरकार की ओर से कोई आधिकारिक विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन राजनयिक हलकों में इसे दोनों देशों के बीच बढ़ती सतर्कता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।


