आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दिया और खेल रोकना पड़ा।खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 7.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 17 रन बनाए थे। कीवी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। स्नेहित रेड्डी क्रीज पर नाबाद मौजूद हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। हेनिल पटेल ने न्यूजीलैंड के ओपनर आर्यन मान को 5 रन के निजी स्कोर पर LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आरएस अंबरीश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम जोन्स (2 रन) और ह्यूगो बोग (4 रन) को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए लीग चरण का अंतिम मैच है। भारतीय अंडर-19 टीम अब तक अपने दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है और टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा नजर आ रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड के अब तक खेले गए दोनों मुकाबले बारिश या अन्य कारणों से बेनतीजा रहे हैं, जिसके चलते टीम 2 अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।
मौसम को देखते हुए मैच अधिकारियों की नजरें लगातार आसमान पर टिकी हुई हैं। यदि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है तो इसका असर ग्रुप की अंतिम अंक तालिका पर पड़ सकता है। हालांकि, भारत पहले ही अगले चरण के लिए मजबूत स्थिति में है, जबकि न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।फिलहाल मैदान पर बारिश जारी है और खेल दोबारा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है।


