नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह नियुक्ति पत्र “रोजगार मेला” कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों में चयनित युवाओं को प्रदान किए गए।प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से रोजगार उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है।इन नियुक्तियों के तहत गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सहित कई केंद्रीय विभागों में युवाओं को अवसर मिला है।
चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है।प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्त कर्मियों से ईमानदारी और समर्पण के साथ देशसेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है और सरकार आगे भी रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देती रहेगी।कार्यक्रम के दौरान देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित रोजगार मेलों में केंद्रीय मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

.jpeg)
