यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू, फरवरी के पहले सप्ताह से होंगी परीक्षाएं

आगामी यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) वाराणसी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस वर्ष फरवरी की शुरुआत में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुव्यवस्थित, पारदर्शी और नकलविहीन कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों की समीक्षा, केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

डीआईओएस ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था और उड़नदस्तों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। साथ ही प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे निडर होकर परीक्षा की तैयारी करें और किसी भी अफवाह से बचें। जिला प्रशासन पूरी तरह से परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।




Post a Comment

Previous Post Next Post