मालवीय मार्केट, मैदागिन स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी के 83वें शहादत दिवस के अवसर पर सिंधु विकास समिति द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हेमू कालाणी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर विशनानी एवं विशिष्ट अतिथि संजय विशाम्बरी ने कहा कि हेमू कालाणी जी ने मात्र 19 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए रेल पुल उखाड़ने का साहसिक प्रयास किया था।
अंग्रेजों द्वारा पकड़े जाने के बाद उनसे साथियों के नाम पूछे गए, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया और देश के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए। समाज ऐसे वीर सपूत को नमन करता है।शिवाशू यदुवंश ने कहा कि हेमू कालाणी जी का समाज और देश के लिए किया गया बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने सरकार से मांग की कि शहीद स्थल का जीर्णोद्धार कराया जाए तथा हेमू कालाणी जी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सतेन्द्र मंशानी, सचिव बादल बत्रा, चंदन, सुरेन्द्र लालवानी, मनोज लखवानी, जीवन लखवानी, दीपक केसवानी, त्रिलोकी रूपानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

.jpeg)
