समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेशभर में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए संगठन स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को वाराणसी में समाजवादी पार्टी महानगर के तत्वावधान में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR (Special Intensive Revision) कार्य को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से “पीडीए प्रहरी BLA बैठक” का आयोजन किया गया।यह बैठक महानगर की तीनों विधानसभाओं— उत्तरी, दक्षिणी एवं कैंट—के समस्त जोनल, सेक्टर और वार्ड प्रभारियों के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं अकबरपुर विधानसभा के विधायक राम अचल राजभर रहे।बैठक को संबोधित करते हुए राम अचल राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी SIR कार्य में भी अपने BLA कार्यकर्ताओं की मजबूती और सक्रियता के बल पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाए, इसके लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सचिव डॉ. अजय चौरसिया द्वारा किया गया, अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने की तथा संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने किया। बैठक में दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष अजय चौधरी, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष अजहर अली सिद्दीकी एवं कैंट विधानसभा अध्यक्ष अमन यादव उपस्थित रहे।बैठक में यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक वार्ड में चल रहे SIR कैंपों में BLA कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएं, ड्राफ्ट मतदाता सूची की सघन जांच करें तथा दावा-आपत्ति से संबंधित आवश्यक दस्तावेज समय से जमा कराएं।
साथ ही नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य मो. दिलशाद अहमद, राज्य कार्यकारिणी सदस्य ईशान श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा, डॉ. बहादुर यादव, किशन दीक्षित, आनंद सिंह, रीबू श्रीवास्तव, संगीता पटेल, महेंद्र यादव, इस्तकबाल कुरैशी, पारस जायसवाल, डॉ. ओ.पी. सिंह, लालू यादव, हरीश सिंह, हारून अंसारी, भैयालाल यादव, जाहिद नासिर, रजत, विवेक, प्रियांशु यादव, पार्षद अवनीश यादव, विक्की, धीरज यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

.jpeg)
