सांस्कृतिक संस्था सेतु के तत्वावधान में चेतगंज स्थित एक सभागार में वरिष्ठ कवि, शायर, मूर्तिकार एवं चित्रकार नरोत्तम शिल्पी के 82वें जन्मदिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साहित्य और कला जगत से जुड़े लोगों ने नरोत्तम शिल्पी को सम्मानित कर उनके दीर्घ रचनात्मक योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर सुनील शाह एवं प्रभाष झा ने नरोत्तम शिल्पी को सम्मानित करते हुए उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। काव्य गोष्ठी के दौरान नरोत्तम शिल्पी ने अपने काव्य संग्रह से रचनाएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें उपस्थित श्रोताओं ने सराहा।कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि नरोत्तम शिल्पी ने कविता, शायरी, मूर्तिकला और चित्रकला के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है।
उनका सृजन साहित्य और कला प्रेमियों के लिए प्रेरणास्रोत है।कार्यक्रम के संयोजक सलीम राणा रहे। काव्य गोष्ठी का माहौल साहित्यिक और सांस्कृतिक रंग में सराबोर रहा, जहां कविताओं और विचारों के आदान-प्रदान ने सभी को भावविभोर कर दिया।

.jpeg)
