काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में छात्रनेता विवेक सिंह अभिषेक के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों द्वारा आगामी 22 जनवरी को के.एन. उडप्पा सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया।
पोस्टर में संविधान समिति के सदस्यों, नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा देश के वीर क्रांतिकारियों के चित्र अंकित किए गए हैं, जो कार्यक्रम की देशभक्ति भावना को दर्शाते हैं।इस अवसर पर विवेक सिंह अभिषेक ने कहा कि 22 जनवरी को आयोजित होने वाला कार्यक्रम पूरी तरह से देशभक्ति से प्रेरित रहेगा और इससे छात्रों के भीतर देश के प्रति जुनून और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी।
उन्होंने बीएचयू सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्रों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।पोस्टर विमोचन के दौरान बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

.jpeg)
