लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो वाहन चोर गिरफ्तार, 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

थाना लंका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत की गई।पुलिस के अनुसार, सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लंका पुलिस टीम ने सामने घाट जजेज गेस्ट हाउस के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचानसौरभ सिंह उर्फ टाइगर औरराहुल पासवान के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त राहुल पासवान ने बताया कि वे लोग बीएचयू ट्रॉमा सेंटर और आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे तथा चोरी की गाड़ियों को गायत्री नगर मलहिया रोड के किनारे बबुरानी इलाके में छिपा देते थे। बाद में इन वाहनों को बिहार ले जाकर बेच दिया जाता था। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 07 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।बरामद वाहनों में यामाहा R15, सुपर स्प्लेंडर, अपाचे RTR, जिक्सर, स्प्लेंडर प्लस, ग्लैमर और अपाचे RTR 160 शामिल हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों की नंबर प्लेट लगी हुई थीं।

इस संबंध में थाना लंका पर मु0अ0सं0 0038/2026 धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दयाशंकर गुप्ता सहित थाना लंका और सर्विलांस सेल के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post