राजकीय आईटीआई करौंदी, वाराणसी के कैंपस में कंपनी अमेरिकन एक्सल इंडिया लिमिटेड, पुणे (महाराष्ट्र) द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी ने 18 से 32 वर्ष की आयु के आईटीआई पास अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
कैंपस सिलेक्शन में विभिन्न ट्रेडों के लगभग 45 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनी के एच.आर. श्री सूरज सिंह ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया, जिसमें कुल 23 अभ्यर्थी चयनित हुए। चयनित अभ्यर्थियों को 1 फरवरी 2026 से कंपनी में शामिल होने हेतु ऑफर लेटर प्रदान किया जाएगा।
राजकीय आईटीआई करौंदी की नोडल प्रधानाचार्य श्री एम.के. सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। पूरे कैंपस सिलेक्शन को प्लेसमेंट इंचार्ज श्री सुनील कुशवाहा एवं सह प्रभारी देवव्रत ने अपनी टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया।यह कैंपस सिलेक्शन युवाओं के लिए रोजगार और उज्ज्वल भविष्य के अवसरों का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

.jpeg)
