कॉलनाइज़र महेंद्र गौतम हत्याकांड का एक लाख का इनामिया शूटर पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

थाना सारनाथ क्षेत्र में कालनाइज़र महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या करने वाले एक लाख रुपये के इनामिया शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शनिवार की रात्रि में थाना सारनाथ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।पुलिस के अनुसार थाना सारनाथ पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित मामले में वांछित इनामिया अभियुक्त अरविन्द यादव को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के समय अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से फायर किया गया, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दो अवैध असलहे, जिंदा कारतूस एवं 750 रुपये नगद बरामद किए हैं।घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post