महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन संकाय की ओर से शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें संकाय के अध्यापकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. ए.के. त्यागी ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संतुलन बनाए रखने, स्वच्छ हवा प्राप्त करने और जैव विविधता के संरक्षण के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, वर्षा चक्र को संतुलित करते हैं और वन्यजीवों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराते हैं।
संकायाध्यक्ष प्रोफेसर मधीन कुमार शुक्ल ने कहा कि पौधरोपण पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने, तापमान को नियंत्रित करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी और सरल उपाय है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान संकाय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरित भविष्य के निर्माण का संकल्प लिया।


