काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का वार्षिक रुद्राक्षमई अन्नकूट शृंगार किया गया ब्रह्म मुहूर्त में बाबा का पंचामृत से अभिषेक किया गया इसके बाद नूतन वस्त्र आभूषण धारण कराते हुए सवा लाख रुद्राक्ष मालाओं से बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई
इसके बाद 56 प्रकार के व्यंजन व मदिरा का भोग अर्पित अर्पित किया गया रात्रि 9:00 बजे बाबा की विराट आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बाबा के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठ
ा भक्तों ने बाबा के चरणों में शीश नवाते हुए उनसे सुख समृद्धि की कामना की
Tags
Trending