बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में बरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव पद हेतु संपन्न चुनाव में श्रीकांत यादव विजयी घोषित हुए हैं ।
चुनाव अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती रेनू शर्मा की देखरेख में शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए इस चुनाव में श्रीकांत यादव 6-2 से संयुक्त सचिव पद हेतु चयनित हुए । विदित हो कि बरेका कर्मचारी परिषद के कुल 8 कर्मचारी परिषद सदस्य हैं, जिसमें श्रीकांत यादव को कुल 6 एवं श्री नवीन कुमार सिन्हा को कुल 2 मत प्राप्त हुए हैं ।
श्री श्रीकांत यादव निर्वाचन क्षेत्र संख्या –08 (सिविल एवं विविध) से कर्मचारी परिषद सदस्य निर्वाचित हुए थे । श्री यादव बरेका सिविल विभाग के पी.वे. में ट्रैक मैनटेनर-।। के पद पर कार्यरत हैं ।
Tags
Trending