भोजूबीर से सिंधोरा मार्ग पर आज प्रातः अतिक्रमण दस्ता अपने लाव-लश्कर के साथ पहुंचा। अतिक्रमण दस्ते ने भोजूबीर सब्जी मंडी के पास नाले पर किये अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। जिसको लेकर व्यापारी लामबंद हो गए और अतिक्रमण दस्ते का विरोध करने लगे। इसी दौरान पुलिसकर्मी द्वारा लाठी भांजे जाने से एक व्यापारी का सिर फट गया। जिसको लेकर व्यापारी सड़क जाम कर विरोध करते हुए सम्बन्धित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
विरोध प्रदर्शन की जानकारी एसीपी कैंट अतुल अंजान को हुई तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान एडीएम सिटी गुलाब चंद भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। जिससे भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर जबरदस्त जाम लग गया। व्यापारी के सिर फटने की जानकारी जब व्यापारी नेताओं को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए।