गोदौलिया स्थित एक होटल में बारावफ़ाद व होली जैसे प्रमुख त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक का नेतृत्व डी, सी,पी,काशी ज़ोन आर ,एस, गौतम व ए, सी,पी,दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय ने किया इस बैठक में बड़ी संख्या में दोनों वर्ग के लोगो ने अपनी अपनी बातों को समस्याओं को रक्खा बैठक में तीन सर्किल के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे
जिसमें होलिका दहन से लेकर रंग गुलाल के समय सारिणी तय कर बारावफात भी सकुशल सम्पन्न कराने की चर्चा की गयी बैठक में अपने अपने क्षेत्रों से सम्मानित लोगो ने प्रशासन के साथ एक साथ कंधा से कंधा मिला कर सहयोग का निर्णय लिया प्रमुख रूप से ए,डी, सी,पी,राजेश पाण्डेय तीनो सर्किल के थाना प्रभारी पुलिस बल व कन्हैया त्रिपाठी,नर्सिंग बाबा,रमेश तिवारी,रविकांत विश्वकर्मा ,रमेश तिवारी,संजय मिश्रा,प्रभात बर्मा चंद्रनाथ मुखर्जी,मुन्ना यादव,दिलीप तुलस्यान सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे संचालन फरीद अहमद अंसारी ने किया।