ढूंढी राज गणेश के विस्थापन को लेकर अन्नपूर्णा मंदिर महंत ने किया विरोध
प्रथमेय गणेश जी को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी काशी की जनताऔर अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधन
काशी के प्रथमेय ढुंढिराज गणेश जी के मंदिर को हटाने को लेकर अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी महाराज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की विकास का विरोध नही है पर गणेश जी के जगह के विस्थापन को लेकर कहा की गणेश जी कि मूर्ति यथावत ही रहे।
उन्होंने कहा कि बीती रात विश्वनाथ मंदिर के पीछे की दीवार तोड़ी जाने लगी
अगर स्थान बदला तो काशी की जनता आंदोलन करने को बाध्य होगी,अगर कोई अनहोनी होती है तो सारी जिम्मेदारी शासन,प्रशासन की होगी।
Tags
Trending