पुलिस व प्रवर्तन दल द्वारा अभियान चलाकर गोलगड्डा से चौकाघाट तक क्षेत्र को किया गया अतिक्रमण मुक्त

 09 फरवरी 2023 ज़ोनल अधिकारी आदमपुर ज़ोन श्री राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में, प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य, अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंहल, यातायात पुलिस निरीक्षक श्री के. पी. यादव तथा थाना प्रभारी जैतपुरा श्री मथुरा राय और पुलिस बल के सहयोग से  गोल गड्डा से चौका घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर  तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l अभियान के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं



1. पूरे अभियान कर दौरान मार्ग में जितने भी अवैध गुमटी, काउन्टर रखे हुए थे सभी को हटवा /ज़ब्त कर लिया गया साथ ही पूरे क्षेत्र में जितना भी अवैध दीवार, चबूतरा, टिन शेड झुग्गी इत्यादि का निर्माण किया गया था सभी को खुलवा /ध्वस्त करवा दिया गया और उचित जुर्माना भी किया गयाl अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया।

2. सरैयां क्षेत्र से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच स्थानीय सभासद के सामने ही घोषणा कर अवैध रूप से लगाए गए गुमटी मालिकों को सख्त चेतावनी दिया गया कि वे स्वत: अवैध रूप से लगाए गए ही गुमटीयों को हटवा लें l सडक पी.डब्लू.डी. की होने के कारण यह भी सुझाया गया कि सम्बंधित विभाग से पैमाइश करा कर सन्युक्त अभियान चालाया जाय्।

3. जोनल अधिकारी दशाश्व मेध जोन श्री संजय कुमार तिवारी के साथ मदनपुरा इलाके में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए कुल 3,00,000 रु.  गृह कर वसूल किया गया l

4. अभियान के दौरान कुल जुर्माना राशि 63,600 रू. मात्र 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post