स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल गडवाघाट का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह विद्यालय में मौजूद अभिभावकों, छात्र-छात्राओं शिक्षक गणों के बीच संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रेरणा स्रोत स्वामी हरसेवानंद जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन करके प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया इसके बाद प्रधानाचार्य चंद्रशेखर सिंह ने शैक्षणिक सत्र 2022 23 के परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है जो कि पिछले शैक्षणिक वर्ष की तुलना में सर्वोत्तम रहा है विद्यालय की गृह परीक्षा में शामिल 60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए। इस सत्र में भी छात्राओं ने ही बाजी मारी।
परीक्षा फल को 4 वर्गों में देखने पर सीनियर सेकेंडरी संवर्ग में विज्ञान संवर्ग में रोशनी ने तथा वाणिज्य वर्ग में तान्या सिंह ने अपना परचम लहराया जूनियर संवर्ग में काजल पाठक ने प्रथम स्थान बनाया तथा प्राइमरी संवर्ग में अभिनव कृष्ण ने अपनी मेधा का परिचय दिया। परीक्षाफल वितरण समारोह में विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द जी ने प्रतिभावान छात्रों के अलावा प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया तथा उन्हें आशीर्वचन दिया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पूजा शेर सिंह ने किया।