वाराणसी के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर नहर के पास मंगलवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर से ऑटो चालक सहित तीन की मौत हो गई। वहीं दो घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम गोपीगंज से ज्ञानपुर की तरफ जा रही ऑटो और ज्ञानपुर से गोपीगंज की तरफ आ रही ट्रैक्टर जैसे ही इब्राहिमपुर के पास स्थित थानीपुर नहर पर पहुंची। दोनों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ऑटो चालक सुनील पांडेय (35) निवासी सिंहपुर, तनु श्रीवास्तव (42) व दीपक गुप्ता (41) निवासी पुरानी बाजार ज्ञानपुर, मुरलीधर दुबे (48) निवासी गोपीपुर और अनिल कुमार (36) निवासी ज्ञानुपर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी एबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एबुलेंस घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची। जहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक सुनील पांडेय को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल मुरलीधर दुबे और तनु श्रीवास्तव को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी जाते समय रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।दूसरी तरफ दीपक गुप्ता और मानिक कुमार को हल्की चोटें आई हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरी तरफ ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज कर चालक की तलाश में जुट गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।