राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद अब उन्हे सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। राहुल गांधी को अब सरकारी बंगला खाली करना होगा जिसे लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे है, तो वही राहुल गांधी को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अपने घर को राहुल गांधी को समर्पित कर दिया।
अजय राय ने बताया कि उन्होंने ऐसा इस लिए किया क्योंकि एक अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनके नाम का कोई आवास नही है। ऐसे में अजय राय ने घर को राहुल गांधी के नाम करने का फैसला लिया है। इस क्रम में अपने आवास के बाहर राहुल गांधी के नाम का बोर्ड भी लगा दिया। "मेरा घर, राहुल गांधी का घर" लिखा बोर्ड अजय राय ने अपने आवास के बाहर लगाया।
राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद लोकसभा सभापति ने आवास खाली करवाने का नोटिस दिए है। 22 अप्रैल तक राहुल गांधी को अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा। ऐसे में मंगलवार को वाराणसी के लहुराबीर स्थित अपने घर को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को समर्पित करने की घोषणा कर दी। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी के समर्थन में "मेरा घर , राहुल गांधी का घर" मुहिम की शुरुआत अपने घर के समर्पित करते हुए किया है।
वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने की प्रेस वार्ता , घर के बाहर लगाया पोस्टर , कहा - मेरा घर......? pic.twitter.com/X6BstohQCs
— KTV Varanasi (@KtvVaranasi) March 28, 2023
इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखा और वाराणसी के अपने घर पर कभी भी आकर रहने का आग्रह किया। यही नही मुहिम के तहत अजय राय ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आवाह्न किया कि देश को बचाने में इस मुश्किल घड़ी में सभी लोग राहुल गांधी के साथ खड़े हों ।