पिशाच मोचन स्थित बसन्त पब्लिक स्कूल के परीक्षाफल वितरण समारोह का का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष पटेल व विशिष्ट अतिथि इब्राहिम खान व रईस खान ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या करुणा यादव ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओं के अभिभावकों को बच्चो के प्रति शिक्षा को लेकर जागरूक किया उन्होंने छात्र- छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को रिजल्ट सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसे पाकर छात्र- छात्राओं के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक सहित विद्यालय के डायरेक्टर लाल जी यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
Tags
Trending