काशी हिंदू विश्वविद्यालय शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह का छात्रों ने घेराव कर जमकर नारेबाजी की। छात्रों का धरना पिछले 4 दिनों से चल रहा है। शताब्दी किसी प्रेक्षागृह में आईसीएआर की मीटिंग चल रही है। जिसको लेकर छात्रों ने घेराव कर दिया और जमकर डीन डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी किया। घेराव करने पहुंचे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। छात्रों का कहना है कि री एग्जाम फिर से कराया जाए। आईसीएआर के डाक्टर के पी त्रिपाठी ने छात्रों से बात किया तथा उनका ज्ञापन भी लिया।
इस दौरान उन्होंने छात्रों से यह भी लिखवाया की अगर अभी एग्जाम होने के बाद कोई भी छात्र फेल होता है तो किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा जिस पर छात्र मान गए। डॉक्टर के पी त्रिपाठी के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया।
Tags
Trending