वाराणसी में वाइन शॉप में लगी आग, लाखों की शराब जलकर हुई खाक

 कैंट थानाक्षेत्र के नदेसर स्थित राजा बाजार क्षेत्र में बीती रात एक वाइन शॉप में भीषण आग लग गयी। आग लगने से दुकान में रखी लाखों की अंग्रेजी शराब जलकर खाक हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही समय पर पहुंचे 5 दमकल पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वाइन शॉप के मालिक के अनुसार 50 लाख से अधिक का माल जल गया है।

बंद दुकान में अचानक लगी आग

बुधवार की रात 10 बजे के कैंट थानाक्षेत्र के नदेसर चौकी अंतर्गत राजा बाजार में रितेश राय की वाइन शॉप है। रितेश ने बताया कि वो रोज की तरह दूकान 10 बजे बंद करके घर चले गए थे। साढ़े दस बजे उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान के शटर से आग की लपटें निकल रहीं हैं। इस पर वो दुकान पहुंचे तो आग ने दुकान को चारों तरफ से  घेर लिया था।




5 गाड़ियों  ने पाया काबू

आग की सूचना पर चेतगंज फायर स्टेशन से पहले एक फायर टेंडर मौके पर पहुंचा पर आग के विकराल रूप को देखते हुए दोबारा कंट्रोल रूम को फोन किया गया और चार गाड़ियां और मंगाई गयी। फायर ऑफिसर के अनुसार शराब की दुकान में आग लगने की वजह से आग बहुत तेजी से फैली और शराब की बोतलों से निकली शराब ने आग को फैलने में मदद की इसलिए आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

शार्ट सर्किट से हुआ 50 लाख का नुकसान

फायर ऑफिसर ने आग लगने के कारणों के सम्बन्ध में बताया कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगाना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल हम घटना की जांच कर रहे हैं। वहीं दुकान के मालिक के अनुसार दुकान में 50 लाख से अधिक का माल था। आग से करीब 50 लाख के माल का नुकसान हुआ है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post