अस्सी घाट पर नौका द्वारा गंगा संरक्षण जागरूकता रैली हुई आयोजित

 राम-नवमी के महापर्व कि सुबह अनेको कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी कड़ी में अस्सी घाट के सुबहे बनारस मंच से नौका द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन पुलिस कमिश्नर अशोक जैन, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग अजय कुमार सिंह, सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी अनिल कुमार पाण्डेय, सेना नायक पीएसी वाराणसी डा.राजिव नारायण सहित पुलिस, पीएसी विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी, NDRF, जल पुलिस के द्वारा किया गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।



इसी कड़ी मे पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से बात करने पर उन्होने बताया कि इस गंगा यात्रा का आयोजन लोगों के जागरूकता को बढ़ाने के लिए किया गया है उन्होंने आगे कहा कि गंगा का हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान है और जो जल के स्रोत है वो बहुत महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में जब जलवायु परिवर्तन से सब कुछ बदल रहा है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सभी लोग जल बचायें और नदियों को प्रदूषित न करें ।ह नौका जागरूकता अभियान आज अस्सी घाट से पंचगंगा घाट तक जाएगा और फिर दशाश्वमेध घाट पर इसका समापन होगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post