नव संवत्सर के अवसर पर बटुको द्वारा सूर्य नमस्कार कर फहराया गया राष्ट्रध्वज

 काशी के केदारघाट के ठीक बगल में भगवती कलीकलुश निकन्दनी जान्हवी के दर पर परंपरा के अनुसार पिंगल नाम के नव संवत्सर का स्वागत किया गया स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने बताया कि यहाँ गुरुकुल के लगभग 200 बटुकों ने मिलकर के भग‌वान सूर्य को जो वर्ष का पहला सूर्योदय हुआ उसको अर्घ्य प्रदान किया



 सूर्य को नमस्कार किया और फिर राष्ट्रध्वज फहराया गया और पंचाग के फल का श्रवण हम सभी लोगों ने किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post