ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी केस के वादी पक्षों ने चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन माता श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन किया। आज श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में हिंदू पक्ष द्वारा ज्ञानवापी की पश्चिमी दीवार की चौखट पर मौजूद श्रृंगार गौरी के विग्रहों की पूजा और केस के जीत की मनोकामना की गई। दर्शन करने के बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा, "प्रशासन की ओर से आज श्रृंगार गौरी के पास लगी बैरिकेडिंग हटा दी गई थी।
इसके बाद आज हम लोगों ने मां के विधिवत दर्शन-पूजन किए। वहीं, ज्ञानवापी के अंदर से जो बाबा मिले थे उनके बाहर से हाथ जोड़कर दर्शन किए।" विष्णु शंकर जैन ने कहा, ''हमारे साथ श्रृंगार गौरी मामले की वादी महिलाएं साथ थीं। बाबा से कोई छेड़छाड़ नजर नहीं आई है। हमने आज मां श्रृंगार गौरी का चौखट से दर्शन किया है। यह भी इच्छा जताई कि वास्तविक स्वरूप और जगह पर मां के दर्शन हों।