योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रेस-प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की योगी सरकार ने बीमारू प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है। काशी आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से वैश्विक मंच पर अपना वैभव बिखेर रही है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का भय मुक्त माहौल बना है। अपराधी अपराध करना तो दूर अपराध करने को सोच भी नहीं सकते। काशी विश्वनाथ धाम में एक वर्ष में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आये। प्रदेश में 30 से 40 फीसदी जीएसटी बढ़ी। उन्होंने बताया कि वाराणसी शहर सहस्त्र वर्षो से भारत का विशेषकर उत्तर भारत का सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है। जनपद का चहॅुमुखी विकास कार्य प्रगति पर है। पिछले 08 वर्षो में जनपद में कुल 1243 परियोजनायें पूर्ण करायी जा चुकी हैं।
इस दौरान दीनानाथ गुप्ता, अजय सिंह, रामबाबू गुप्ता, रोशनलाल, छोटू सिंह, बैभव विश्वकर्मा, सहित 10 लाभार्थियों को ओडीओपी योजना अंतर्गत टूल किट का वितरण किया गया। इससे पूर्व वाराणसी के सभी आठों विधानसभावार शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं विषयक सूचना विभाग से प्रकाशित पुस्तिका का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वशर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।