काशीपुरा स्थित मां विंध्यवासिनी देवी का भव्य 9 वाँ श्रृंगार आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नीलकण्ठ तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर अनेको रंगारंग कार्यक्रमो व सम्मान समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में समिति के लोगो ने आये हुए अतिथियो का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम से स्वागत किया। अतिथियो ने भी समिति के लोगो का उत्साह वर्धन करते हुए सम्मान किया। इस अवसर पर माँ विंध्यवासिनी के पूरे मन्दिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया। जहाँ देर रात तक जय- जय कार के बीच बड़ी संख्या में भक्तो ने हाजिरी लगाई।
कार्यक्रम के दौरान अनेको नृत्य नाटिका व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देख भक्त भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में मुन्ना लाल,मनोज गुप्ता,रामनरायण कसेरा ,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।
Tags
Trending