उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों पर पथराव किए जाने का आरोप लगा है। छात्रों द्वारा गाड़ी पर पथराव करने और मारपीट का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों दो छात्र गुटों में मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद एक पक्ष के छात्र की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज हुआ था। इसके बाद फिर पीड़ित छात्रा और उसके पिता की गाड़ी पर पथराव हुआ।
पथराव में दो चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने बताया कि पथराव कर छात्र मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्र के पिता के अनुसार व प्रिंसिपल से मिलने के लिए कॉलेज गए थे। वही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।