वाराणसी में कुछ घंटों की बारिश ने टेन्ट सिटी को उजाड़ा, तहस-नहस हुई करोड़ो की टेंट सिटी

 उत्तर प्रदेश में बदले मौसम ने वाराणसी टेंट सिटी को उखाड़ दिया है। वाराणसी में मंगलवार को आई आंधी और बारिश ने टेंट सिटी को तहस -नहस कर दिया है।आपको बता दें कि लग्जरी टेंट सिटी वाराणसी के गंगा पार में बसाया गया है।दूर -दूर से आने वाले सैलानी व पर्यटक उसमें रुके हुए थे। तभी अचानक आयी आंधी और मूसलाधार बारिश ने टेंट सिटी के कई हिस्सों में तबाही मचा दी है।



करोड़ो रुपयों की लागत से बना टेंट सिटी चंद घंटों की आंधी व बारिश में बर्बाद हो गया।वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा उस पर रेत पर टेंट सिटी बनाई गई है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post