वाराणसी में बिजली कर्मचारियों के हड़ताल का असर कैंट स्टेशन के बाहर चक्काजाम

बिजली कर्मियों के 72 घंटे हड़ताल की वजह से बनारस में संकट गहराता जा रहा है। बिजली कटौती होने की वजह से वाराणसी शहर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। सिगरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशिया लाइन इलाके में करीब 40 घंटे से ऊपर बिजली कटौती होने से लोग आक्रोश में है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर चक्का जाम कर दिया। बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं बिजली कटौती से आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए मौके पर सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस जद्दोजहद करते नजर आए।कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित विजयनगरम मार्केट व अन्य स्थानों पर पिछले 40 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद होने से लोगो में अकरोश है। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने काशी व्यापार मंडल केंट के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय नागरिकों ने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क को जाम कर धरना प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि शहर के कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है, लेकिन इंग्लिशिया लाइन जो कि बेहद ही महत्वपूर्ण और अति घनी आबादी वाला होने के बाद भी बिजली आपूर्ति नही हुई। लोगों के अनुसार यहां 40 घंटे से ऊपर बिजली कटौती को हो गए, लेकिन अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र में बिजली कटौती की वजह से पेयजल का संकट है लोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वही धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करने वाले लोगों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार सिगरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने चक्का जाम समाप्त करवाया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post