उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शनिवार को सर्किट हाउस परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को उन्होंने गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव एवं देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन एवं अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कालभैरव मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर के पास डमरु बजाते छोटे बच्चे को देख मुख्यमंत्री ने बच्चे से उसका और उसके परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुए प्यार और दुलार किया। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान वहां पर आए बाबा भक्तों व श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने अभिवादन किया।
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं बाबा भक्तों को किसी भी प्रकार की कत्तई कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय कि बाबा भक्त सुगमता के साथ अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर सके।
पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा - “काल भैरव मंदिर में बिजली गुल , दूसरी तरफ़ प्रदेश के मुखिया विकास कार्यों की समीक्षा करने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काल भैरव मंदिर की बिजली गुल है।
श्रद्धालु सुबह से ही अंधेरे में बिना बिजली के दर्शन पूजन कर रहे है , दूसरी तरफ़ प्रदेश के मुखिया विकास कार्यों की समीक्षा करने में व्यस्त है।