जल से जलवायु तक, अचला से आकाश तक, घर से घाट तक प्रयोग से प्रताप तक और बंगलुरु से बनारस तक। सब कुछ सुरीला, सजीला और सशक्त।यह अनूठी संगीतमय यात्रा उन सभी ने की जो गुरुवार की शाम राजघाट पर मौजूद थे। उन्हें इस सफर पर ले गए बंगलुरु के पांच सितारे जिनका परिचय स्वराथमा बैंड है ।काशी फ्यूजन म्यूजिक फेस्टिवल की दूसरी शाम की दूसरी पेशकश लेकर मंचासीन हुए। वासु दीक्षित और उनके साथियों नें फ्यूजन बैंड की नई परिभाषा से परिचय कराया।
Tags
Trending