सेंट केसी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल की गौरा बाजार शाखा में रिजल्ट वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर रविनन्दन तिवारी व विद्यालय परिवार के लोगो ने स्वर्गीय कैलाश चंद्र शर्मा व डॉ गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरुवात कि। इसके बाद बच्चों द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम में जादूगर आदित्य रैना द्वारा तरह- तरह के जादू दिखाया गया।
विद्यालय के डायरेक्टर रविनन्दन तिवारी, तृप्ति तिवारी व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह द्वारा छात्र- छात्राओं को अंकपत्र देकर शुभकामनाएं दी गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को मोमेन्टो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में उपस्थित अतिथियो का स्वागत प्रशासिका दीपमाला द्वारा किया गया।
Tags
Trending