उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। दौलतपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। इस दौरान परिवार वाले आनन- फानन में सभी घायलों को नजदीक के जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहा पर डॉक्टरों ने परिवार की एक 32 वर्षीय महिला की मौत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आ पहुंची। इस पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले गुड्डू अपनी पत्नी शिवाकांति और अपने तीन बच्चे सुमित्रा यादव, मुकुल यादव और अंशिका के साथ खेत में मेंथा की रोपाई कर रहे थे।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, गुड्डू और परिवार के सदस्य अपने खेत पर काम करने के दौरान नाश्ता करने के लिए बैठे हुए थे तभी अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई।जिसके चलते परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि खेत पर जिस जगह आकाशीय बिजली गिरी वह जगह की जमीन धंस गई है।