गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट वाराणसी के संयोजन में एकता पार्क, हरिनगर, कालोनी,चंदुआ छित्तूपुर के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा संग पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तहत चौथे दिन का कार्यक्रम सामुहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग के साथ शुरू हुआ। सुप्रसिद्ध कथा वाचक कमला शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन के लिये ध्यान एवं योग का उतना ही महत्व है जितना शरीर के लिये जल। जप मानव के हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा को उत्पन्न करता है जिससे मनुष्य अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का तनाव रहित समाधान कर सकता है ।
पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के साथ शुरू हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम चंद बरनवाल, पंडित गंगाधर उपाध्याय, घनश्याम राम, रजनीश कुमार मल्होत्रा, अनिल कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या मे लोगों ने पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में अग्निहोत किया।