काशी हिंदू विश्वविद्यालय संगीत एवं मंच कला संकाय के संगीत शास्त्र विभाग स्थित प्रोफ़ेसर प्रेमलता शर्मा सभागार में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राम धुन से किया गया। तदोपरांत पंडित मदन मोहन मालवीय, ओमकारनाथ ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण और संगीत और मंच कला की छात्र छात्राओं द्वारा कुल गीत की प्रस्तुति किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मंजू सुंदरम जो कि प्रख्यात शास्त्रीय उपचारित कलाकार है और यह पूर्व आचार्य संगीत विभाग वसंत कन्या महाविद्यालय में रह चुकी है उपस्थित रही। इसके साथ ही प्रशिक्षक गुरु के रूप से काकोली मुखर्जी उपस्थित थी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकाय प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शशी कुमार ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर संगीता पंडित आचार्य गायन विभाग द्वारा किया गया । अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।