पैसों की बारिश का झांसा: तंत्र-मंत्र के नाम पर यमुनानगर के युवक से 7.19 लाख की ठगी

यमुनानगर जिले में तंत्र-मंत्र और पैसों की बारिश कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को तांत्रिक क्रियाओं का लालच दिया और अलग-अलग बहानों से उससे कुल 7 लाख 19 हजार 540 रुपए ठग लिए।पीड़ित सुनील कुमार निवासी गुरु अर्जुन नगर, यमुनानगर ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फरवरी 2025 में उसकी मुलाकात करनाल के इंद्री क्षेत्र के गांव बंदरपुर निवासी जोगिंद्र सिंह से हुई। जोगिंद्र ने उसे उत्तर प्रदेश के चिलकाना क्षेत्र के खलील से मिलवाया, जिसने आगे उसे सहारनपुर के बेहट अड्डे के पास हुसैनी मोहल्ला निवासी जबर के घर ले गया। वहां जबर का पिता फरीद, जो खुद को शक्तिशाली तांत्रिक बताता था, मौजूद था।

आरोप है कि फरीद तांत्रिक ने पैसों की बारिश कराने का झांसा दिया और तांत्रिक क्रिया के नाम पर बड़ा मटका और सवा मीटर सफेद कपड़ा मंगवाया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि असली क्रिया के लिए 10 लाख रुपए के विशेष सामान की जरूरत है और अगले दिन 10 लाख रुपए लेकर आने को कहा।पैसों का इंतजाम न होने पर फरीद ने कहा कि उसकी शक्तियों का चिराग जल चुका है और दोबारा भोग-प्रसाद करना पड़ेगा। इस बहाने 30 हजार रुपए नकद ले लिए गए। इसके बाद हिरन के सींग, अम्बर झाग सहित अन्य सामान की सूची दी गई और सामान मंगवाने के नाम पर 50 हजार रुपए एडवांस मांगे गए। 19 फरवरी 2025 को शिकायतकर्ता ने फरीद के खाते में 10 हजार और फिर 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए।इसके बाद सुनील कुमार को सहारनपुर बुलाया गया, जहां घंटों इंतजार कराया गया और कथित तांत्रिक सामान दिखाकर उसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई। उसी दिन सहारनपुर-चिलकाना रोड स्थित जन सेवा केंद्र से 2 लाख 74 हजार 540 रुपए नकद निकलवाकर फरीद और जबर को सौंप दिए गए। 

इसके अलावा चिराग और भोग के नाम पर 10 हजार रुपए और लिए गए।21 मार्च 2025 को पीड़ित ने यमुनानगर से 1 लाख 65 हजार रुपए नकद निकाले और अपनी दुकान “पंजाबी रसोई” का सामान बेचकर कुल 3 लाख 15 हजार रुपए इकट्ठा किए। यह रकम तेजली स्टेडियम, यमुनानगर के पास फरीद तांत्रिक और जबर को दी गई। इसके बाद आरोपियों ने उसे सहारनपुर बुलाकर जंगल स्थित एक दरगाह में पूजा-पाठ कराया, जहां खलील भी मौजूद था। इसी दौरान यूपी पुलिस के दो राइडर आने पर पीड़ित डर के कारण वहां से चला गया।बाद में मानसिक स्थिति सामान्य होने पर सुनील कुमार को ठगी का एहसास हुआ। जब उसने आरोपियों से संपर्क कर पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।सेक्टर-17 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश निवासी तांत्रिक फरीद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post