ममफोर्डगंज क्षेत्र के त्रिपाठी चौराहे के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। सेना के ट्रक की टक्कर से स्कूटी फिसल गई, जिससे युवती सड़क पर गिर पड़ी और ट्रक के पहिये की चपेट में आ गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना सुबह करीब 11:20 बजे की बताई जा रही है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय आस्था कुमारी के रूप में हुई है।
वह एजी ऑफिस में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी और कोलेनगंज से कार्यालय जा रही थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आस्था स्कूटी से ट्रक के बाएं ओर से निकलने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सामने अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे स्कूटी असंतुलित होकर फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़ी। इसी बीच पीछे से आ रहे सेना के ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी जान चली गई।
हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सेना के ट्रक को थाने भेजा गया है।सूचना मिलते ही आस्था के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पिता शिवचरन और चाचा अजय ने बताया कि आस्था करीब 11 बजे घर से ऑफिस के लिए निकली थी। उनका आरोप है कि सेना का ट्रक पीछे से आया और हादसा हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी और जवान भी थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

.jpeg)
