काशी जोन पुलिस को चोरी की घटनाओं के खुलासे में बड़ी सफलता मिली है। थाना लंका पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बिजली के तार, चोरी के औजार और 2700 रुपये नकद बरामद किए हैं।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण एवं चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।गिरफ्तार अभियुक्तों में दयाशंकर पटेल, गोलू शर्मा, मनीष सुबेदार पाण्डेय, राजू खान शामिल हैं।पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना लंका पर अपने निर्माणाधीन मकान से बिजली का तार और कॉपर पाइप चोरी होने की सूचना दी थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रविन्द्रपुरी अस्सी नाले के पास घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक झोले में तार, पिलास, पेचकश, हथौड़ा और 2700 रुपये नकद बरामद हुए।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त राजू खान और गोलू शर्मा के खिलाफ पहले से ही चोरी से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, महिला उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह, उपनिरीक्षक अनुज सिंह, उपनिरीक्षक अभय नारायण सिंह सहित थाना लंका के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

.jpeg)
