राजधानी लखनऊ में इंदौर की तर्ज पर घरों में गंदा पानी पहुंचने का मामला सामने आया है। महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड के हुसैनगंज इलाके में लगातार दूषित पानी की आपूर्ति से लोग परेशान हैं। हालात से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर बाल्टियां रखकर विरोध प्रदर्शन किया और नगर निगम व जलकल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियों ने समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से नलों में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है, जिससे पीने और घरेलू इस्तेमाल में भारी दिक्कत हो रही है।स्थानीय निवासियों के अनुसार, इलाके के करीब 300 घर इस समस्या से प्रभावित हैं। गंदा पानी पीने के कारण बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है और कई लोग बीमार पड़ चुके हैं। लोगों ने बताया कि मजबूरी में बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने “नगर निगम हाय-हाय” के नारे लगाए और जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। उनका कहना है कि यदि जल्द साफ पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।मामले में नगर निगम और जलकल विभाग की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

.jpeg)
