दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण/विकास कार्य को लेकर प्रशासन का ध्वस्तीकरण अभियान आज सातवें दिन भी जारी रहा। हालांकि आज मौके पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं गरजा, लेकिन तय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई लगातार चलती रही।
अभियान के दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। मौके पर पीडब्ल्यूडी, स्थानीय पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एडीएम सिटी और पीडब्ल्यूडी एक्सियन के.के. सिंह की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है। पूर्व की तुलना में आज क्षेत्र में स्थानीय लोगों का विरोध देखने को नहीं मिला।
इस दौरान एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुबह से शुरू हुई है और शाम पांच बजे तक चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 181 भवनों और 6 धार्मिक स्थलों को लेकर कार्रवाई की जा रही है।प्रशासन के अनुसार, अभियान को शांतिपूर्ण ढंग से और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरा किया जा रहा है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

.jpeg)
