पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वाराणसी से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 फरवरी से वाराणसी–बैंकॉक सीधी उड़ान का संचालन करेगी, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।वर्तमान समय में वाराणसी एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग पर केवल शारजाह और काठमांडू के लिए ही सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। बैंकॉक के लिए सीधी फ्लाइट न होने के कारण यात्रियों को लखनऊ, दिल्ली या अन्य शहरों के माध्यम से इंडायरेक्ट उड़ान लेनी पड़ती थी, जिससे समय और खर्च दोनों बढ़ जाते थे।
इससे पहले थाई स्माइल एयरवेज द्वारा वाराणसी–बैंकॉक सीधी सेवा संचालित की जा रही थी, लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान यह सेवा बंद कर दी गई थी। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, यात्रियों की संख्या में गिरावट के चलते पहले लखनऊ–बैंकॉक उड़ान को स्थगित किया गया था। इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अन्य शहरों से बैंकॉक के लिए संभावनाओं का सर्वे किया, जिसमें वाराणसी को चुना गया।एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार फ्लाइट संख्या IX-215 दोपहर 12:35 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर शाम 6:05 बजे बैंकॉक पहुंचेगी। वहीं वापसी में फ्लाइट संख्या IX-216 बैंकॉक से रात 9:35 बजे उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इस सीधी उड़ान का शुरुआती किराया ₹8,857 रखा गया है।
जानकारों का कहना है कि इस नई सीधी हवाई सेवा से पूर्वांचल के यात्रियों को दक्षिण-पूर्व एशिया की यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही वाराणसी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह तीसरा सीधा रूट होगा। इस सेवा के शुरू होने से पर्यटन और व्यापार दोनों क्षेत्रों में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।स्थानीय यात्रियों का कहना है कि अब उन्हें बैंकॉक जाने के लिए लंबी और महंगी इंडायरेक्ट फ्लाइट लेने की मजबूरी नहीं रहेगी, जिससे समय की बचत के साथ-साथ यात्रा भी किफायती हो जाएगी।

.jpeg)
