बीएचयू में बीते सोमवार को देर रात बृजनाथ हॉस्टल के बाहर मुंह बांधकर आए कुछ लोगों ने बाहर खड़ी दर्जनों बाइक तोड़ दिया था। जिसके बाद अज्ञात छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसी प्रकरण में पुलिस ने एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद बिरला छात्रावास के छात्रों ने शुक्रवार को प्राक्टोरियल ऑफिस का घेराव किया उसके बाद सिंहद्वार पर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे बीएचयू बिरला छात्रावास के छात्रों का कहना हैं कि हमारे छात्रावास के संजय गांधी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा है।
छात्रों ने बताया कि बीते सोमवार को रात में बृजनाथ छात्रावास में छात्रों में मारपीट हुई थी और उसका आरोप बिरला छात्रावास के ऊपर लगा दिया गया था। छात्रों का कहना है कि जब पुलिस ने एफआईआर अज्ञात लोगों पर किया था तो फिर संजय को क्यों गिरफ्तार किया गया। आक्रोशित छात्रों ने पहले प्रॉक्टोरियल ऑफिस पर जमकर नारेबाजी की और उसके बाद लंका गेट पे धरने पर बैठ गए। पुलिस ने छात्रों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। इस पूरे मामले में लंका थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो फोटो के आधार पर बिरला छात्रावास के छात्र संजय गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Tags
Trending
