बीएचयू ट्रामा सेंटर से जुड़ा विवाद धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जो सिंहद्वार से होते हुए बीएचयू मुख्य आरक्षण अधिकारी कार्यालय और उसके बाद अब कुलपति आवास के पास तक पहुंच गया है। कार्यवाही ना होता देख बीएचयू के छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव कर दिया ।
आक्रोशित छात्रों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का भी प्रयास किया परंतु मौके पर बीएचयू सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पेट्रोल छीनने का प्रयास किया गया और छात्रों को ऐसा करने से रोका गया। वही आक्रोशित छात्र कुलपति आवास के पास धरना प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग है कि बीएचयू ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह और बीएचयू के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अभिमन्यु सिंह को तत्काल बर्खास्त किया जाए जब तक बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक हम सभी छात्र धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
