छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के विरुद्ध काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कैंडल मार्च निकाल वीर गति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 26 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादी आतंकियों द्वारा किए गए एक कायराना हमले में सुरक्षाबलों के 11 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए।इस घटना से देशभर में आतंक के खिलाफ गुस्सा तो है ही साथ ही बलिदानी जवानों के लिए देश में शोक का वातावरण है।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।वही हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गयी।
इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा परिसर स्थित महिला महाविद्यालय तिराहे से लंका चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया।इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा नक्सलवाद मुर्दाबाद, अर्बन नक्सल मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।इसके पश्चात सभा कर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं देश के दुश्मन माओवादी लाल आतंकियों के खिलाफ उचित प्रतिकार का संकल्प विद्यार्थियों ने लिया। कैंडल मार्च के दौरान सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
