गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति के तत्वावधान में काशी में माँ गंगा निर्मल और स्वच्छ प्रवाह से विचरती हुऐ प्रत्येक जीव का कल्याण करें इस उद्देश्य से गंगा में आर पार की साड़ी अर्पित की गयी इस दौरान मां अन्नापूर्णा के सेवक महंत शंकरपुरी एवं भक्त बाबू महाराज और साधू संत व बटुक सहित अन्य श्रद्धालुओं ने मिलकर यह कार्यक्रम संपन्न कराया।
इस दौरान शंकर पूरी जी महाराज द्वारा विधिवत माँ गंगा का पूजन अर्चन कर दुग्धाभिषेक किया गया इस अवसर पर समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो का अंगवस्त्रम एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे सांड बनारसी, कन्हैया त्रिपाठी , दिलीप सिंह, अजय शर्मा, यश शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
