सूरजकुंड नई सड़क स्थित एसबीएसएस इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अभिनंदन एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2022 23 की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक विद्यालय में प्राप्त करने वाले यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनंदन तिवारी तथा प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने मां सरस्वती एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वही विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें तिलक लगाया गया तथा मिष्ठान खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान इंटरमीडिएट में मुस्कान कन्नौजिया ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल किए वही हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में मोहम्मद अहमद ने सर्वोच्च अंक हासिल किए।
