मां गंगा मंदिर बांस फाटक में मां गंगा का जन्म उत्सव मनाया गया। माता के श्रृंगार और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया lइस शुभ अवसर पर पंडित बिमल त्रिपाठी ने माता की आरती की lपूरा मंदिर बेला की माला गेंदा की माला से सजाया गया था lनन्हे बच्चों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया l
बिमल त्रिपाठी जी ने बताया की माता का मंदिर 75 वर्ष स्थापित हुए हो गया l बैशाख की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को गंगा सप्तमी मनाई जाती है आज के दिन जो गंगा मे स्नान व दान करता है उसके सारे पाप धूल जाते है l माता आज के दिन स्वर्ग से चल कर बाबा भोले नाथ की जटा पर रुकी थीइस अवसर पर अनुराग पाण्डेय, सत्या पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी, इशिता त्रिपाठी, लक्ष्मी त्रिपाठी, कुणाल पाल, मीरा मिश्रा, कृतिका आदि लोग उपस्थित रहे l
